Madhya Pradesh: ग्‍वालियर से आगरा बस घंटे-भर का खेल! अभी लग जाते हैं 3 घंटे; जानिए- कैसा होगा ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे

ग्वालियर से आगरा के बीच लगभग 3841 करोड़ रुपये की लागत से प्रस्तावित सिक्स लेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का प्राथमिक अलाइनमेंट तय होने के बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा टेंडर प्रक्रिया की जा रही है। डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट के अनुसार आगरा रेल खंड के जाजऊ से करौंधाना के बीच छह लेन का एक रेल ओवरब्रिज तैयार किया जाएगा।

परियोजना में रेल ओवरब्रिज के लिए मंजूरी

88.400 किमी लंबे एक्सप्रेस वे पर 36 बस स्टॉप भी तैयार किए जाएंगे। वहीं, माल ढुलाई करने वाले ट्रकों के रुकने के लिए अलग से तीन लेबाइ रोड का भी प्रस्ताव बनाया गया है। इस एक्सप्रेस वे के बन जाने से ग्वालियर और आगरा के बीच की दूरी 121 किमी से घटकर 88 किमी रह जाएगी। परियोजना में रेल ओवरब्रिज के लिए रेलवे से मंजूरी की प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है।

वहीं, बस स्टॉपके लिए भी स्थान चिह्नित कर लिए गए हैं। इस ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे में छह बड़े जंक्शन रहेंगे। यानी जहां से वाहन चढ़ और उतर सकेंगे। इसमें मुरैना, धौलपुर सिटी, धौलपुर में स्टेट हाईवे क्रमांक दो, धौलपुर बाइपास रोड पर महाराजपुरा गांव, आगरा के जाजऊ और आगरा बाइपास की ओर बाद में रहेगा।

इसके अलावा, 131 छोटे जंक्शन भी चिह्नित किए गए हैं, जो एक्सप्रेस वे के आसपास के गांवों से गुजरने वाली सड़कें हैं, लेकिन इन सड़कों का प्रवेश एक्सप्रेस वे पर नहीं रहेगा। प्रोजेक्ट में कुल 10 बड़े पुल भी तैयार कराए जाएंगे। दो रोड ओवरब्रिज और फ्लाईओवर भी प्रोजेक्ट के अंतर्गत तैयार होंगे। एनएचएआई ने इस प्रोजेक्ट के लिए सलाहकार एजेंसी के चयन की भी प्रक्रिया शुरू की है, साथ ही जनसुविधा की दृष्टि से बाकी बिंदुओं पर भी काम शुरू कर दिया है।

Share

Similar Posts