Cyclone Fengal: 100 KM/घंटा की रफ्तार से तबाही, कहां-कहां पड़ सकता है असर? फेंगल के करीब आने पर ऐसी है तैयारियां
भारी बारिश और तेज हवाओं से तैयारियां तेज
बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान फेंगल ने शनिवार शाम तक पुडुचेरी के कराईकल और तमिलनाडु के महाबलीपुरम जिले के बीच समुद्र तट को टक्कर मारने का अनुमान है। मौसम विभाग (IMD) ने इस तूफान को लेकर कुछ राज्यों में रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम एजेंसियों के मुताबिक, तूफान इस समय चेन्नई से लगभग 175 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित है और इसके टकराने के दौरान हवाओं की रफ्तार 90 किमी प्रति घंटे तक हो सकती है।
कहां-कहां पड़ेगा असर?
फेंगल पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है और 30 नवंबर की दोपहर करीब तीन से चार बजे तक यह पुडुचेरी के कराईकल और तमिलनाडु के महाबलीपुरम के बीच उत्तर तमिलनाडु-पुडुचेरी के तट को पार करेगा। इस दौरान तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की भी संभावना है। उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिणी आंध्र प्रदेश में तूफान के असर को आज सुबह से महसूस किया जा रहा है। तमिलनाडु में भारी बारिश के कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है और फसलों को भी नुकसान हुआ है, जिसमें 800 एकड़ से ज्यादा की फसल पूरी तरह डूब चुकी है।
बचाव के उपाय और तैयारियां
मौसम विभाग ने लोगों को समुद्र तट से दूर रहने की सलाह दी है। एहतियातन कई स्कूल, कॉलेज, मॉल और बाजार बंद कर दिए गए हैं। चेन्नई एयरपोर्ट पर भी फ्लाइट्स प्रभावित हुई हैं, जहां 13 फ्लाइट्स डायवर्ट की गई हैं और कुछ को रद्द किया गया है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है। एसडीआरएफ की टीमें पहले से ही राहत कार्यों में जुटी हैं और एनडीआरएफ की टीम भी जरूरत पड़ने पर स्टैंडबाई पर है।