सीरिया के विद्रोही गुट अहमद अल-शरा के नेतृत्व को स्वीकार करने के लिए तैयार हैं।

दमिश्क, 26 दिसंबर (हि.स.)। सीरिया में अब सभी विद्रोही गुट आपसी मतभेद भुलाकर अहमद अल-शरा के नेतृत्व में संगठित होने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। बशर अल-असद के रूस जाने के बाद बनी कार्यवाहक सरकार भी इस प्रक्रिया का समर्थन कर रही है। सरकार ने 25-26 दिसंबर को सरकारी कामकाज निलंबित रखने का फैसला लिया है।

सीरियन अरब न्यूज एजेंसी (साना) की रिपोर्ट के मुताबिक, अहमद अल-शरा ने रविवार से विभिन्न विद्रोही गुटों के नेताओं से मुलाकात शुरू कर दी है। इन बैठकों में वह नए रक्षा मंत्रालय के ढांचे और कार्यप्रणाली पर चर्चा कर रहे हैं। अमेरिकी समाचार पत्र द न्यूयॉर्क टाइम्स ने भी इस बात की पुष्टि की है कि सीरिया के नए नेता विद्रोही गुटों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं।

नई सहमति के तहत कई विद्रोही गुटों ने रक्षा मंत्रालय में शामिल होने पर अपनी मंजूरी दी है। साना की रिपोर्ट में साझा की गई तस्वीरों में अहमद अल-शरा को दर्जनों विद्रोही नेताओं के साथ बातचीत करते हुए दिखाया गया है।

हयात तहरीर अल-शाम के प्रमुख अहमद अल-शरा ने इस मुद्दे पर तुर्किये के विदेश मंत्री हाकन फिदान से भी चर्चा की है। उल्लेखनीय है कि हयात तहरीर अल-शाम ने असद शासन को उखाड़ फेंकने में अहम भूमिका निभाई थी।

Share

Similar Posts