आईडेंटिकल ब्रेन्स की स्टॉक मार्केट में धमाकेदार एंट्री, पहले ही दिन निवेशकों को शानदार मुनाफा

नई दिल्ली, 26 दिसंबर (हि.स.)। फिल्म, वेब सीरीज, टीवी शो और विज्ञापनों को वीएफएक्स सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी आईडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज ने आज शेयर बाजार में शानदार शुरुआत की। हालांकि, लिस्टिंग के बाद मुनाफा वसूली के चलते इसमें गिरावट देखने को मिली, लेकिन जल्द ही खरीदारों की सक्रियता ने इसे संभाल लिया और शेयर में फिर से तेजी आ गई।

कंपनी ने आईपीओ के तहत अपने शेयर 54 रुपये की कीमत पर जारी किए थे। आज नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के एसएमई प्लेटफॉर्म पर ये शेयर 95 रुपये, यानी 75.93% के प्रीमियम के साथ लिस्ट हुए। हालांकि, लिस्टिंग के तुरंत बाद मुनाफा वसूली के चलते शेयर गिरकर 90.25 रुपये के लोअर सर्किट पर आ गया। लेकिन कुछ ही समय में खरीदारों की जोरदार मांग से यह लोअर सर्किट से उबरते हुए 99.75 रुपये के अपर सर्किट पर पहुंच गया। इससे आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों को पहले ही दिन 84.72% का शानदार लाभ मिला।

आईडेंटिकल ब्रेन्स स्टूडियोज का 19.95 करोड़ रुपये का आईपीओ 18 से 20 दिसंबर के बीच खुला था, जिसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। यह आईपीओ ओवरऑल 544.28 गुना सब्सक्राइब हुआ। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व हिस्से में 187.36 गुना, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के हिस्से में 1,020.20 गुना, और रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्से में 544.28 गुना सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ।

आईपीओ के तहत कंपनी ने 10 रुपये फेस वैल्यू वाले 36.94 लाख नए शेयर जारी किए। इस पूंजी का उपयोग कंपनी अपने मौजूदा ऑफिस और स्टूडियो के रिनोवेशन, नई ब्रांच ऑफिस में कलर ग्रेडिंग, डिजिटल इंटरमीडिएट और साउंड स्टूडियो लगाने के लिए करेगी। इसके साथ ही लखनऊ में एक नया ब्रांच ऑफिस खोलने, कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर खरीदने और वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने में भी किया जाएगा।

निवेशकों के लिए यह शुरुआत उत्साहजनक रही है और कंपनी की भविष्य की योजनाएं भी भरोसेमंद दिख रही हैं।

Share

Similar Posts