शेयर बाजार में फिर लौटी रौनक, सेंसेक्स और निफ्टी मजबूती के साथ बंद।

नई दिल्ली, 23 दिसंबर (हि.स.) घरेलू शेयर बाजार ने पिछले सप्ताह की गिरावट के बाद सोमवार को शानदार वापसी की। सप्ताह के पहले ही दिन सेंसेक्स और निफ्टी ने जोरदार तेजी दर्ज की। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 875 अंक से अधिक और निफ्टी 280 अंक से अधिक उछल गए। हालांकि दिन के दूसरे सत्र में मुनाफावसूली के चलते बाजार थोड़ा नीचे आया। अंततः सेंसेक्स 0.64% और निफ्टी 0.70% की बढ़त के साथ बंद हुए।
दिनभर के कारोबार में बैंकिंग, रियल एस्टेट, एफएमसीजी, और मेटल सेक्टर के शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली। एनर्जी, पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइज, ऑयल एंड गैस, आईटी, और कैपिटल गुड्स इंडेक्स भी मजबूती के साथ बंद हुए। वहीं, ऑटो और फार्मा सेक्टर में बिकवाली का दबाव नजर आया। बीएसई मिडकैप इंडेक्स हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.60% की गिरावट रही।
आज की तेजी से निवेशकों की संपत्ति में लगभग 1 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप 441.99 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले शुक्रवार को 440.99 लाख करोड़ रुपये था।
कारोबार के दौरान बीएसई पर 4,218 शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इनमें से 1,641 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 2,446 में गिरावट दर्ज हुई। एनएसई पर 2,531 शेयरों में ट्रेडिंग हुई, जिनमें से 997 मुनाफे के साथ और 1,534 नुकसान में बंद हुए। सेंसेक्स के 30 में से 21 और निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों ने तेजी दर्ज की।
सेंसेक्स ने दिन की शुरुआत 447.05 अंक की बढ़त के साथ 78,488.64 पर की और दिन में एक समय 78,918.12 तक पहुंच गया। हालांकि मुनाफावसूली के कारण यह ऊंचाई से थोड़ा गिरा और दिन का अंत 498.58 अंकों की बढ़त के साथ 78,540.17 पर हुआ।
निफ्टी ने भी सकारात्मक शुरुआत की और 150.70 अंकों की बढ़त के साथ 23,738.20 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 282.05 अंक चढ़कर 23,869.55 तक पहुंचा लेकिन मुनाफावसूली के चलते नीचे आकर 23,753.45 पर बंद हुआ।
टॉप गेनर्स में जेएसडब्ल्यू स्टील (2.15%), आईटीसी (2.07%), और हिंडाल्को (1.85%) शामिल रहे। वहीं, टॉप लूजर्स में हीरो मोटोकॉर्प (-1.55%), मारुति सुजुकी (-0.73%), और नेस्ले (-0.55%) प्रमुख रहे।
आज की तेजी ने बाजार में निवेशकों का विश्वास मजबूत किया और एक सकारात्मक शुरुआत के संकेत दिए।