मणिपुर से एक युवक जो मजदूरी के लिए बाहर गया था, हादसे में अपनी जान गंवा बैठा। उसका शव अब घर वापस लाया गया है।

जलपाईगुड़ी, 21 दिसंबर (हिंदुस्तान समाचार)। राजगंज ब्लॉक के पाकरीतला गांव के युवक शुभंकर रॉय (24) की मणिपुर में काम करते वक्त एक हादसे में मौत हो गई। वह 18 दिसंबर को हुए इस हादसे में घायल हो गया था, जब काम के दौरान उसके सिर पर एक पत्थर गिर पड़ा। युवक का शव शनिवार को उसके पैतृक घर लाया गया।
शुभंकर के पिता निरानंद रॉय ने बताया कि उनका बेटा 15 दिसंबर को मणिपुर में मजदूरी के लिए गया था, जहां एक कंपनी के तहत सुरंग निर्माण का काम चल रहा था। 19 दिसंबर को उन्हें फोन आया कि शुभंकर का निधन हो गया है। उनके लिए यह खबर एक बड़े सदमे की तरह थी। बेटे की मौत से गांव में शोक की लहर फैल गई है।