23 दिसंबर को जदयू का अल्पसंख्यक कारवां रथ करेगा यात्रा, विभिन्न प्रखंडों का दौरा।
फारबिसगंज/अररिया, 21 दिसंबर (हि.स.)। जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी के नेतृत्व में आगामी 23 दिसंबर को कारवां रथ अररिया जिले के विभिन्न प्रखंडों का दौरा करेगा। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्यक्रम प्रभारी मेजर इकबाल, मोजिबुल रहमान और प्रमंडलीय प्रभारी इरशाद अली आजाद शामिल होंगे।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सीमांचल के लोगों को सरकार के 19 वर्षों के विकास कार्यों से अवगत कराना है। इसको लेकर जदयू के जिलाध्यक्ष आशीष पटेल की अगुवाई में एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें कारवां रथ के आयोजन की रणनीति और तैयारियों पर चर्चा की गई।
जदयू नेत्री और पूर्व विधानसभा प्रत्याशी शगुफ्ता अजीम ने जानकारी दी कि यह कारवां रथ सीमांचल क्षेत्र से शुरुआत करेगा। 22 दिसंबर को यह पटना से रवाना होकर फारबिसगंज पहुंचेगा। फिर 23 दिसंबर को सुबह 10 बजे फारबिसगंज के रामपुर, 11 बजे रानीगंज के डुमरिया, 12 बजे रजोखर, 1 बजे बटूरबाड़ी और 2 बजे जोकीहाट प्रखंड के उदाहाट होते हुए आगे की यात्रा करेगा।
इस पहल के जरिए सीमांचल के लोगों को सरकार की नीतियों और उपलब्धियों से जोड़ा जाएगा।