मुंबई सिटी चेन्नइयन एफसी के खिलाफ आक्रामक खेल जारी रखने को तैयार।

मुंबई, 20 दिसंबर (हि.स.)। मुंबई सिटी एफसी शनिवार शाम इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 2024-25 के मुकाबले में मुंबई फुटबॉल एरिना (एमएफए) में चेन्नइयन एफसी की मेजबानी करेगी। मुंबई की टीम चेन्नइयन एफसी के खिलाफ अपने पिछले नौ मुकाबलों में अपराजित रही है, जिनमें सात जीत और दो ड्रा शामिल हैं।

मुंबई सिटी एफसी ने इस सीजन अब तक 11 मैचों में चार जीत, पांच ड्रा और दो हार के साथ 17 अंक हासिल किए हैं और वह तालिका में सातवें स्थान पर है। दूसरी ओर, चेन्नइयन एफसी ने 12 मैचों में चार जीत, तीन ड्रा और पांच हार के साथ 15 अंक जुटाए हैं और वह नौवें स्थान पर है। हालांकि, चेन्नइयन एफसी को अपने पिछले पांच मुकाबलों में तीन बार हार का सामना करना पड़ा है।

मुंबई सिटी एफसी ने अपने पिछले तीन आईएसएल मैचों में एक भी गोल नहीं खाया है, जबकि इस सीजन में टीम ने सात बार पोस्ट-क्रॉसबार पर निशाना साधा है, जो दूसरा सबसे बड़ा आंकड़ा है। चेन्नइयन एफसी की अवे फॉर्म कमजोर रही है, जहां उसने अपने पिछले दो बाहर के मैच बिना गोल किए गंवाए हैं।

चेन्नइयन एफसी के सहायक कोच नोएल विल्सन का कहना है कि टीम प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए पिछले सीजन के दूसरे हाफ की फॉर्म दोहराना चाहेगी। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य प्लेऑफ में पहुंचना है। पिछले सीजन के दूसरे हाफ में हमने कई मैच जीते थे, और इस बार भी वैसा ही प्रदर्शन करना चाहेंगे।”

मुंबई के हेड कोच पीटर क्रेटकी ने कहा कि उनकी टीम को चेन्नइयन एफसी के खिलाफ अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा। उन्होंने कहा, “हमें सुनिश्चित करना होगा कि हमारी रक्षा मजबूत हो, तेज हमले करें, और ज्यादा मौके बनाकर गोल करें। यही हमारे फोकस का क्षेत्र है।”

आईएसएल में अब तक दोनों टीमें 21 बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें मुंबई सिटी एफसी ने 11 मैच जीते हैं, जबकि चेन्नइयन एफसी ने छह बार जीत दर्ज की है। चार मुकाबले ड्रा रहे हैं।

Share

Similar Posts