सलमान की धमाकेदार बल्लेबाजी से लखनऊ रिक्रिएशन ने दर्ज की शानदार जीत।
लखनऊ, 19 दिसंबर (हि.स.)। बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के सी डिवीजन में लखनऊ रिक्रिएशन क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ ह्वाइट क्रिकेट क्लब को 199 रनों के बड़े अंतर से हराया। सलमान रिजवी टीम के स्टार खिलाड़ी साबित हुए, जिन्होंने 75 गेंदों पर धमाकेदार 93 रन बनाए और गेंदबाजी में भी एक विकेट झटका।
पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ रिक्रिएशन क्लब ने 40 ओवर में 5 विकेट खोकर 325 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। सलामी बल्लेबाज जमाल काजिम ने 35 रन बनाए, जबकि सलमान रिजवी ने 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से तेज़तर्रार 93 रन बनाए। अब्बास ने भी 64 गेंदों पर 92 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 4 छक्के शामिल थे।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ ह्वाइट क्रिकेट क्लब की टीम 126 रनों पर ही ढेर हो गई। सलामी बल्लेबाज सागर कुमार ने 16 और अभिषेक कुमार ने सबसे ज्यादा 34 रनों का योगदान दिया। टीम के दो बल्लेबाज बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
लखनऊ रिक्रिएशन के हरफनमौला प्रदर्शन ने टीम को इस मुकाबले में एकतरफा जीत दिलाई।