34 साल की उम्र में दादी बनी ये सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, किसी ने कहा केयरलेस तो कोई बोला सपोर्टिव मम्मी
लाइफ सेटल करने के नाम पर या लाइफ इंजॉय करने के नाम पर आजकल युवा देर से शादी करना और फिर देर से फैमिली आगे बढ़ाना पसंद करते हैं. लेकिन सिंगापुर (Singapore) की एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर (Social media Influencer) ने इस मामले में एक नई मिसाल पेश की है. साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार सिंगापुर की इंफ्लूएंसर Shirli ling महज 34 साल की उम्र में दादी बन गई. उनके 17 साल के बेटे के घर बच्चे ने जन्म लिया है. आपको बता दें ये इंफ्लूएंसर चिकन हॉटपॉट नाम का रेस्टोरेंट चलाती हैं. तीन बार शादी कर चुकी हैं, जिससे उनके पांच बच्चे हैं. पहला बच्चा तब पैदा हुआ जब वो खुद 17 साल की थीं.
अपने एक इंस्टाग्राम वीडियो में सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने बताया कि इतनी कम उम्र में दादी बनने का अनुभव कैसा रहा. उनका कहना है कि जब 17 साल के बेटे ने बताया कि वो पिता बनने वाला है, तब उसकी बात सुनकर वो बिलकुल भी पैनिक नहीं हुई. उन्होंने महसूस किया कि उनका बेटा इस बात को लेकर काफी उत्सुक है. इसलिए मैंने उसे और उसकी गर्लफ्रेंड को खुद ही डिसिजन लेने की छूट दी. साथ ही अपनी जिम्मेदारी भी खुद उठाने की सलाह दी. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अपने बच्चों को उन्होंने कभी बहुत कम उम्र में पेरेंट बनने की सलाह नहीं दी. लेकिन जब ऐसा हो ही गया तो उन्होंने डांटने डपटने का रास्ता नहीं चुना.