मेघालय में मणिपुर के दो ड्रग तस्कर हेरोइन के साथ गिरफ्तार।

शिलांग, 13 दिसंबर (हि.स.)।

मेघालय पुलिस ने पूर्वी खासी हिल्स जिले के उम्फिरनई इलाके में कार्रवाई करते हुए मणिपुर के दो ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार, आरोपियों के पास से 106.06 ग्राम वजनी हेरोइन, जिसे दस साबुन के डिब्बों में छिपाया गया था, बरामद की गई। इसके साथ ही उनके पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 39 वर्षीय डोंटांगलियान और 30 वर्षीय चिंगनीलुन के रूप में हुई है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

Share

Similar Posts