भोपाल : अंबेडकर पर टिप्पणी को लेकर बहुजन समाज ने किया प्रदर्शन, अमित शाह से की इस्तीफे की मांग
भोपाल, 25 दिसम्बर (हि.स.) । बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में दिए गए भाषण को लेकर विपक्ष लगातार इसका विरोध जता रहा है। इसी कड़ी में राजधानी भोपाल में बुधवार को बहुजन समाज के लोगों ने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर अमित शाह के खिलाफ प्रदर्शन किया। आदिवासी और वंचित समाज के लोगों ने शाह से इस्तीफे की मांग की। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से बाबा साहब का अपमान करने के लिए माफी मांगने को भी कहा।
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि अमित शाह को अपने बयान के तुरंत बाद माफी मांग लेनी चाहिए थी। अब जब तक वे इस्तीफा नहीं देंगे, बहुजन समाज हर दिन देशभर में प्रदर्शन करता रहेगा। प्रदर्शनकारियों ने ‘अमित शाह शर्म करो’ के नारे भी लगाए। बोर्ड ऑफिस चौराहे पर हो रहे प्रदर्शन में वंचित और आदिवासी वर्ग के साथ महिलाएं भी शामिल थीं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अमित शाह की टिप्पणी से बाबा साहब के अनुयायी, महिलाएं और वंचित वर्ग आहत हैं। उन्होंने कहा कि अब पानी सिर के ऊपर जा चुका है, और हम बाबा साहब का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे। जयस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष साधना उइके ने कहा कि हम अंबेडकर, अंबेडकर क्यों नहीं करेंगे? संविधान और हमारे अधिकार बाबा साहब की देन हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अमित शाह के माफी न मांगने पर भोपाल से दिल्ली तक प्रदर्शन होगा।
बता दें कि मध्यप्रदेश कांग्रेस ने भी मंगलवार को अंबेडकर सम्मान मार्च निकाला था। भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, विधायक आरिफ मसूद, आतिफ अकील समेत कई नेता इसमें शामिल हुए थे। अन्य जिलों में लोकल नेताओं ने इसका नेतृत्व किया था।