भारतीय और श्रीलंकाई नौसेना की साझा कार्रवाई, अरब सागर में 500 किलो ड्रग्स की बरामदी।

भारतीय और श्रीलंकाई नौसेना ने मिलकर अरब सागर में एक संयुक्त अभियान में 500 किलो क्रिस्टल मेथ ड्रग्स जब्त की है। यह ड्रग्स दो नौकाओं से बरामद की गई, और इन दोनों नौकाओं, उन पर सवार लोगों और ड्रग्स को श्रीलंका सरकार के हवाले कर दिया गया है। अब इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हाल के दिनों में भारत के विभिन्न हिस्सों से बड़ी मात्रा में ड्रग्स जब्त किए गए हैं।

इससे पहले, भारतीय तटरक्षक बल ने अंडमान-निकोबार क्षेत्र में 5,500 किलो मेथमफेटामाइन ड्रग्स बरामद की थी। तटरक्षक बल ने यह कार्रवाई तब की जब उनके पायलट ने रूटीन सर्विलांस के दौरान संदिग्ध नौका देखी। जब क्रू ने उसे रोकने की कोशिश की, तो तटरक्षक बल ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नौका को जब्त कर लिया।

ड्रग्स तस्करी न केवल देश की सुरक्षा बल्कि स्वास्थ्य, राजनीतिक स्थिरता और आर्थिक विकास के लिए भी गंभीर खतरा बन चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दुनिया भर में ड्रग्स तस्करी का बाजार लगभग 650 अरब डॉलर का है, और यह अवैध अर्थव्यवस्था का 30 प्रतिशत हिस्सा है। भारत अफीम उत्पादन और हेरोइन आपूर्ति के मुख्य मार्ग पर स्थित है, खासकर म्यांमार से उत्तर-पूर्वी राज्यों में ड्रग्स की तस्करी बड़े पैमाने पर हो रही है।

Share

Similar Posts