|

पीएम मोदी ने पगड़ी बांधकर पटना के गुरुद्वारा पटना साहिब में की सेवा तो मीका सिंह का यूं आया रिएक्शन

नई दिल्ली: सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने पटना के गुरुद्वारा पटना साहिब में दर्शन करने के बाद सेवा की थी. पीएम मोदी ने गुरुद्वारा पटना साहिब में लंगर भी परोसा था. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पगड़ी बांधे नजर आए थे. उनका वीडियो और फोटो खूब वायरल भी हुए थे. इस वीडियो पर सोशल मीडिया पर जमकर रिएक्शन भी आए थे और खूब तारीफ हुई थी. अब पीएम मोदी के पटना के गुरुद्वारा पटना साहिब में सेवा को लेकर बॉलीवुड से भी रिएक्शन आ रहे हैं. सिंगर मीका सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी का वीडियो अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया है और इस पर अपना रिएक्शन भी दिया है. उनका यह ट्वीट खूब वायरल हो रहा है.

सिंगर मीका सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी के पटना के गुरुद्वारा पटना साहिब में दर्शन करने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, ‘वाहे गुरुजी का खालसा वाहे गुरुजी की फतेह, नरेंद्र मोदी जी तुसी ग्रेट हो. भाजी पगड़ी बांध के बहुत ज्यादा सोहणे लग रहे हो. एकदम शानदार.’ इस तरह उन्होंने पीएम मोदी की दिल खोलकर तारीफ की है.

 

Share

Similar Posts