देश के पहले ऑफशोर मिनरल ब्लॉक की नीलामी को लेकर रोड शो आयोजित करेगा खान मंत्रालय।

नई दिल्ली, 20 दिसंबर (हि.स.)। खान मंत्रालय 21 दिसंबर को गुजरात के पोरबंदर में एक बड़ा रोड शो आयोजित करेगा, जिसमें देश के अपतटीय क्षेत्रों में खनिज ब्लॉकों की पहली ई-नीलामी की झलक पेश की जाएगी। इस ई-नीलामी के तहत कुल 13 खनिज ब्लॉक शामिल किए गए हैं।

मंत्रालय की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता खान मंत्रालय के सचिव वीएल कांथा राव करेंगे। गुजरात के भूविज्ञान और खान आयुक्त धवल पटेल समेत उद्योग जगत के प्रमुख नेता और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इसमें शामिल होंगे। खनन, सीमेंट, और बुनियादी ढांचा क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों की भागीदारी इस आयोजन को और भी खास बनाएगी।

इस रोड शो के दौरान भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (जीएसआई) अपतटीय ब्लॉकों की खनिज क्षमता पर तकनीकी प्रस्तुति देगा। इसके साथ ही, एसबीआई कैपिटल मार्केट्स (एसबीआईसीएपीएस), मेटल स्क्रैप ट्रेड कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमएसटीसी), और जीएसआई की ओर से विस्तृत प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

एसबीआई कैपिटल मार्केट्स नीलामी प्रक्रिया की समय-सीमा, निविदा, और भागीदारी की शर्तों पर प्रकाश डालेगा। वहीं, एमएसटीसी एक उन्नत ई-नीलामी प्लेटफ़ॉर्म प्रस्तुत करेगा, जो पारदर्शी और निर्बाध बोली प्रक्रिया सुनिश्चित करेगा।

28 नवंबर 2024 को केंद्रीय कोयला और खान मंत्री जी किशन रेड्डी ने भारत की पहली अपतटीय खनिज ब्लॉक ई-नीलामी की शुरुआत की थी। यह रोड शो उसी सिलसिले में आयोजित किया जा रहा है। नीलामी के पहले चरण में गुजरात के 3 चूना पत्थर ब्लॉक, केरल के 3 भवन निर्माण रेत ब्लॉक, और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के 7 पॉलीमेटेलिक नोड्यूल और क्रस्ट ब्लॉक शामिल हैं।

यह आयोजन खनिज क्षेत्र में बड़े बदलाव और विकास के अवसरों को उजागर करने का वादा करता है।

Share

Similar Posts