चार सौ बोरी राशन के चावल के तस्करी की कोशिश नाकाम, दो गिरफ्तार
हुगली, 19 दिसंबर (हि. स.)। हुगली जिले में धनियाखाली थानांतर्गत भंडारहाटी इलाके में फीड रोड पर नाका चेकिंग के दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में तस्करी के लिए जा रहे राशन के चावल को पकड़ा है। आरोपितों का नाम संजय दुले और कार्तिक दुले है। दोनों बांकुड़ा जिले के रहने वाले हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस ने 400 बोरी राशन के चावल के साथ एक ट्रक को पकड़ा साथ ही ट्रक के चालक और खलासी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, चावल की बोरियों पर पश्चिम बंगाल सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग का नाम और मोहर छपी हुई थी। चावल कहां जा रहा था और कहां से लाया जा रहा था, इसका उचित जवाब नहीं दे पाने के कारण ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया। गुरुवार को गिरफ्तार किए गए लोगों को 10 दिन की पुलिस हिरासत के आवेदन के साथ चुंचुड़ा अदालत भेजा गया।