इको क्लब के बच्चों ने शैक्षिक उद्देश्य से जंगल सफारी का भ्रमण किया।
जगदलपुर, 10 दिसंबर (हिं.स.)। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बड़े मुरमा, जगदलपुर, बस्तर के छात्रों ने शैक्षिक उद्देश्य से जंगल सफारी नंदनवन रायपुर, छत्तीसगढ़ के संस्कृत और ऐतिहासिक धरोहर स्थल मुक्तांगन, छत्तीसगढ़ विज्ञान केंद्र रायपुर और कलिंगा यूनिवर्सिटी 3.0 वर्किंग विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का भ्रमण किया।
इस दौरान, छात्रों ने नंदनवन जंगल सफारी में चल रहे प्रकृति दर्शन कार्यक्रम में भाग लिया और प्रकृति संरक्षण व जैव विविधता के बारे में जाना। इस शैक्षिक यात्रा का मुख्य उद्देश्य युवाओं को पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनाना, उन्हें पर्यावरणीय मुद्दों के बारे में जागरूक करना और जिम्मेदार नागरिक के रूप में तैयार करना था।
जंगल सफारी के दौरान छात्रों को न केवल प्रकृति और जैव विविधता के अद्भुत पहलुओं को जानने का अवसर मिला, बल्कि उन्होंने पर्यावरण संरक्षण के महत्व और इससे जुड़ी चुनौतियों के बारे में भी सीखा।
ऐसे शैक्षिक भ्रमण बच्चों में वैज्ञानिक अभिरुचि को जागरूक करने के लिए बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। इस कार्यक्रम में इको क्लब प्रभारी मनीष कुमार अहीर, सहयोगी पुनीत राम फरदिया और इको क्लब अध्यक्ष संध्या निषाद ने सक्रिय रूप से भाग लिया।