आइटा टेनिस प्रतियोगिता: यूपी के यश ने दिल्ली के सागर को हराया, मणिपुर के भिक्की ने जतिन को दी मात
लखनऊ, 25 दिसंबर (हि.स.) – एसबीआई आइटा टेनिस प्रतियोगिता के बुधवार को खेले गए मेंस सिंगल क्वार्टर फाइनल मैचों में खिलाड़ियों ने ठंड के बावजूद दमदार प्रदर्शन किया। अगले दौर में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों ने पूरे जोश और जुनून के साथ मुकाबले खेले।
उत्तर प्रदेश के टॉप सीड यश चौरसिया ने दिल्ली के सागर के खिलाफ एकतरफा खेल दिखाते हुए 6-0, 6-3 से आसान जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
मणिपुर के चौथे सीड भिक्की सागोल्शेम और हरियाणा के जतिन के बीच मुकाबला बेहद रोमांचक रहा। पहले सेट में टाई-ब्रेक तक मुकाबला खिंचा, जिसमें भिक्की ने 7-3 की बढ़त के साथ 7-6 से जीत दर्ज की। दूसरे सेट में भिक्की ने 6-4 से बाजी मारकर मैच अपने नाम किया।
इसी तरह, मणिपुर के तीसरे सीड भूषण हावोबम और दिल्ली के मयंक यादव के बीच भी कड़ा मुकाबला देखने को मिला। दूसरे सेट में टाई-ब्रेक के जरिए भूषण ने 6-2, 7-6 (5) से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
हरियाणा के दूसरे सीड उदित कंबोज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली के मयंक शर्मा को सीधे सेटों में 6-0, 6-3 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।
इन मुकाबलों ने न केवल खिलाड़ियों के कौशल को उजागर किया बल्कि ठंड के बावजूद खेल के प्रति उनकी प्रतिबद्धता और जज्बे को भी दिखाया।