आंबेडकर विवाद को लेकर मल्लिकार्जुन खरगे ने अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया।
नई दिल्ली, 19 दिसंबर (हि.स.) – कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने डॉ. भीमराव आंबेडकर से जुड़ी टिप्पणियों को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पेश किया है। यह जानकारी कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने दी।
जयराम रमेश ने गुरुवार को बताया कि यह प्रस्ताव अमित शाह की राज्यसभा में की गई “आंबेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी” को लेकर पेश किया गया है। एक वीडियो में शाह को यह कहते हुए देखा गया था, “अभी एक फैशन हो गया है – आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर… अगर भगवान का नाम लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।”
कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यह स्पष्ट रूप से स्थापित है कि सदन में कोई भी अपमानजनक टिप्पणी विशेषाधिकार का उल्लंघन है। गृह मंत्री की टिप्पणियां न केवल व्यंग्यात्मक हैं, बल्कि यह डॉ. आंबेडकर का अपमान करती हैं।” उन्होंने कहा कि इस तरह का आचरण सदन की अवमानना है और इसे विशेषाधिकार हनन माना जाता है।
यह प्रस्ताव राज्यसभा के कार्य संचालन नियम 188 के तहत पेश किया गया, जो तब लागू होता है जब किसी सदस्य को लगता है कि किसी अन्य सदस्य ने सदन के विशेषाधिकार का उल्लंघन किया है।